Monday, April 16, 2012

द्सवे शनि की वैवाहिक जीवन में बाधा से मुक्ति के उपाय

ज्योतिष के अनुसार दसवां शनि विवाह और वैवाहिक जीवन मे गोचर या जन्म से बाधा देने के लिये माना जाता है.इस शनि की पहली पहिचान यह होती है कि पिता मे जडता होती है और माता मे बडबोलापन होता है। बहुत मेहनत करने के बाद भी केवल इतना मिलता है कि दाल रोटी मुश्किल से प्राप्त की जाये। इस स्थिति मे जब खुद की पूर्ति नही हो पायेगी तो घर मे शादी के बाद का खर्चा और माता की हठधर्मी तथा पिता का सुख दुख मे सहभागी नही होना एक प्रकार से वैवाहिक जीवन और विवाह दोनो के लिये ही दिक्कत वाला माना जायेगा इस शनि के लिये जो उपाय शास्त्र सम्मत भी है और कुछ मनोवैज्ञानिक भी है साथ मे आज के युग के हिसाब से उत्तम भी है को करने से इस बाधा का निकारण हो सकता है।
  • दसवे स्थान के शनि का रास्ता बारहवे भाव में जाने से चौथे भाव मे जाने से और सातवे भाव मे जाने से मिलता है.
  • दसवा शनि का स्थान बदलना घर से दक्षिण-पूर्व दिशा मे पलायन कर जाना हितकर होता है कारण अक्सर मान मर्यादा और रहने वाले स्थान की संगति का असर भी आगे नही बढने देता है इसके लिये अगर रहने वाले स्थान को बदल दिया जाये तो शनि अपना फ़ल उचित देने लगता है.लेकिन जो लोग इस शनि के प्रभाव से अपने निवास को कार्य स्थान मे बदले हुये या अपने निवास को कार्य स्थान मे ही बनाये हुये है वे इस कारण को भी बदल कर अपने कार्यों और वैवाहिक जीवन मे सुधार ला सकते है.
  • दसवे शनि का पंचम त्रिकोणीय भाव परिवार से विमुखता से भी माना जाता है यानी खुद के परिवार और जन्म के बाद मिलने वाले धन से दूर हो जाना लेकिन इसे भली भांति समझने के लिये अपने को अपने ही परिवार मे उपस्थिति को देना और अपनी सामाजिक पारिवारिक व्यवहारिक नीतियों को बदलने के बाद सुधार का आना भी माना जाता है। शिक्षा से तथा बुद्धि से आमने सामने का भेद रखने से अक्सर उन्ही कामो को किया जाता है तो करके सीखे जाते है और उन कामो के लिये बहुत समय की जरूरत पडती है,अगर कामो को करके सीखने वाली प्रक्रिया को बदल कर पढकर सीखना और फ़िर करना जारी किया जाये तो यह शनि अपनी नीति को बदल सकता है.
  • दसवे शनि का एक रूप और भी देखा जाता है कि जातक व्यवसाय करने की अपेक्षा नौकरी करने मे ही रुचि रखता है इसका भी एक कारण है कि वह अपने दिमाग को कम से कम प्रयोग करने के बाद चलने वाली जिन्दगी को जैसा चल रहा है वैसा ही चलने के लिये भी अपनी रुचि को प्रदर्शित करता है इसे बदला जाये और उन कामो को करने का मानस बनाया जाये जहां कार्य को सामूहिक रूप से किया जाता है और मिलकर लाभ को बांटा जाता है इस प्रकार से भी शनि का विभाजन कई स्थानो पर हो जाने के बाद धन की और पारिवारिक सुख की बढोत्तरी होने लग जायेगी.
  • पिता के रूप मे जडता को बदलने के लिये पिता की सेहत का ख्याल किया जाये और उन्हे कार्यों मे सहायता की जाये,माता की हठधर्मी को रोकने के लिये उन्हे अपने मर्जी के कार्यों मे लगा रहना चाहिये तथा उनकी किसी राय को मिलने से पहले ही राय को जान लेना चाहिये इस प्रकार से उन्हे यह नही लगेगा कि वे जो कह रही है कोई सुन नही रहा है और उस प्रकार से उन्हे चिल्लाना या क्रोध करने की आदत पड जाती है,अक्सर यह शनि माता को कानो के रोग भी देता है जिससे उन्हे जोर से बोलने की आदत हो जाती है इस काम को भी किसी अच्छे ई एन टी का चैक अप करवाकर ठीक करना सही हो सकता है.
  • शादी अगर हो गयी है तो जीवन साथी को सांस की बीमारी भी होती देखी गयी है,यह बीमारी लगातार शनि वाले कामो मे लगे रहने से या अधिक समय ठंडे और शीलन भरे माहौल मे रहने से या इसी प्रकार के देशो मे रहने से भी होता है अक्सर देखा जाता है कि यह शनि घर के अन्दर के काम और जहां भी काम किया जाता है वहां पर बहुत सी जिम्मेदारियों को दे देता है इस प्रकार से न तो भोजन की क्रिया समय से हो पाती है और न ही खुली धूप मे जाया जा सकता है इस काम के लिये जातक अपने जीवन साथी को सम्भालने के लिये और उपरोक्त कारणो को रोकने के बाद भी अपनी जीवन रेखा को सम्भाल सकता है.
  • अक्सर देखा जाता है कि दसवे शनि के होने पर लोग धर्म और भाग्य को नही मानते है इस प्रकार से जो भी सहायता उन्हे भाग्य से मिलने वाली होती है वह फ़्रीज हो जाती है जैसे भाग्य के बाद ही कर्म का घर आता है और कर्म के घर मे शनि होने से जो भी भाग्य से मिला है वह फ़्रीज हो जाता है इसलिये जातक को अपने धर्म के अनुसार पूजा पाठ और सामाजिक नियमो को भी निभाना सही है,जो किया जा रहा है वह तो सही है लेकिन जो किया जा रहा है उसका फ़ल भी सही मिले तो वह कारण केवल भाग्य के कारण ही मिल सकता है.
  • दसवे शनि के होने पर जातक को पीठ की बीमारी भी होती देखी जाती है यह उनके अधिक काम करने और भोजन आदि मे समय के अभाव या कम मिलने के कारण भी देखा जा सकता है इसलिये जातक को समय से भोजन और समय से नीन्द का निकालना भी जरूरी है,साथ ही सोने वाले स्थान पर बजाय कठोर वस्तुओ के मुलायम वस्तुओ का उपयोग करना भी ठीक रहता है.इस शनि के कारण अक्सर उम्र की तीसरी सीढी पर आकर कमर झुक जाती है या किसी प्रकार से रीढ की हड्डी की बीमारी हो जाती है इसलिये ध्यान रखना जरूरी है.
  • दसवे शनि के लिये पुरुष और स्त्री दोनो ही बायें हाथ की बीच वाली उंगली मे ही नीलम आदि को धारण कर सकते है,अगर राहु अष्टम मे है तो नीलम का पहिनना खतरा भी दे सकता है.तब शनि के मंत्रो के जाप करने के बाद ही सफ़लता मिलती है.
  • इस शनि मे एक बात और भी देखी जा सकती है कि माता परिवार से कोई न कोई आकर घर मे टिका होता है उसका सम्मान करना भी जरूरी होता है.
  • दसवे शनि को दूर करने का एक उपाय और भी माना जाता है कि रहने वाले स्थान पर पूजा आदि मे लगातार दीपक का जलाया जाना.
  • शरीर और कार्य मे अधिक आलस आने पर मूंगा से बनी प्रवाल भस्म का शहद के साथ प्रयोग करना.
  • तुरत शादी और वैवाहिक जीवन मे फ़ायदा के लिये मजदूरों को भोजन देने की क्रिया को शुरु कर देना.

1 comment:

nirmal said...

aapki baat bhilkul shai hai meri bhi aisi e halat hai ,,,

lakin ab mai kiya karu kuch samj me nai aha rha hia

16-01-1977 ,, baroda ,, 2.00am
nimal
koi short cut rasta ho to bhataye
nirmalsmehta@gmail.com