Thursday, September 8, 2011

प्रथम भाव से कुछ अदभुत तथ्य

लगन यदि जल राशि हो और उसमे जल ग्रह की स्थिति जो जातक का शरीर मोटा होता है,मीन राशि मकर राशि कर्क राशि पूर्ण जल राशिया है और शुक्र और चन्द्र इन राशियों मे विद्यमान हो तो यह बात देखने को मिलती है। लगन भी जल राशि की हो और लगनेश भी जल राशि मे हो तो भी शरीर मोटा होता है,जैसे मीन लगन की कुंडली है और गुरु मकर या कर्क मे या मीन मे हो तो भी शरीर मोटा होगा।

अग्नि या वायु राशि लगन मे हो और लगनेश पृथ्वी राशि मे हो तो शरीर दुबला होता है लेकिन शरीर मजबूत होता है,जैसे लगन मिथुन सिंह कन्या तुला की हो और लगनेश वृष कन्या मकर मे हो तो यह समीकरण मान्य होगा।

लगन यदि वायु राशि हो और उसमे वायु ग्रह स्थापित हो तो जातक दुबला होगा लेकिन उसकी बुद्धि बहुत तेज होगी,जिसे मिथुन तुला कुम्भ लगन राशि हो और शनि इन राशियों मे स्थापित हो तो यह समीकरण मान्य होगा।

लगन भूमि राशि हो और लगनेश भी भूमि राशि मे स्थापित हो तो शरीर ठिगना होता है जैसे वृष कन्या मकर लगन हो और बुध इन राशियों मे स्थापित हो तो यह समीकरण मान्य होता है।

इसके अलावा लगनेश और लगन राशि के स्वरूप के अनुसार जातक के रूप वर्ण का निश्चय करना चाहिये। मेष लगन मे लाल मिश्रित सफ़ेद वृष मे पीला मिश्रित सफ़ेद मिथुन मे गहरा लाल मिश्रित सफ़ेद कर्क मे सांवला सिंह मे धूसर कन्या मे श्याम तुला मे मिश्रित वर्ण वृश्चिक मे बादामी धनु मे पीत मकर मे चितकबरा हल्का या अधिक कुम्भ मे नीली झांइयों वाला मीन मे गोरे रंग का शरीर होता है,सूर्य से गहरा लाल चन्द्रमा से गोरा मंगल से लाल बुध से दूब के रंग से युक्त गुरु से सुनहरा रंग शुक्र से श्यामला शनि से काला राहु से धुयें के रंग का केतु से लम्बा और काला वर्ण का जातक समझना चाहिये। बुध और शुक्र अगर किसी ग्रह के साथ होगा या राशि मे होगा तो जातक श्यामला होते हुये भी सुन्दर होगा। सूर्य अगर लगन मे है तो आंखे सुन्दर नही होगी,चन्द्रमा लगन मे होगा तो गोरे रन्ग का शरीर होते हुये भी सुडौल नही होगा,मंगल अगर लगन मे हो तो सुन्दर शरीर होगा पर चेहरे की सुन्दरता मे अन्तर डालने वाला कोई निशान होगा,बुध लगन मे हो तो चमकदार सांवला रंग और कम या अधिक चेहरे पर दाग हो सकते है,गुरु लगन मे हो तो गोरे रंग का शरीर सुडौल होता है किन्तु कम आयु मे ही बूढा सा दिखाई देने वाला होता है,सफ़ेद बाल जल्दी हो जाते है और उम्र के दूसरे भाग मे ही दांतो के बाजे बज जाते है,पेट बढ जाता है शुक्र अगर लगन मे होता है तो शरीर सुन्दर और आकर्षक होता है,शनि लगन मे हो तो कुरूप एवं राहु लगन मे हो तो चेहरे पर काले दाग या अनचाहे बाल होते है अथवा बाल बढाने की आदत हो जाती है। वैसे शरीर के रूप को ध्यान मे रखने के लिये लगन और लगनेश पर अन्य ग्रहों की पडने वाली द्रिष्टि का भी ध्यान रखना जरूरी है। लगन मे क्रूर ग्रह होने के बावजूद भी अगर सौम्य ग्रहों की नजर पडती है तो भी शरीर सुन्दर होता है वह बात अलग है कि कभी कभी कोई बीमारी या एक्सीडेन्ट से शरीर के अंगो मे परेशानी हो जाये।

3 comments:

vinuvinod said...

sir, apka ka amulya gyan jaan kar bahut acha laga.please aur bhi gyan dene ki kirpa kare.

ज्योतिषाचार्य ललित मोहन कगड़ियाल,, said...

guruj jee ko sadar charan sparsh.
thoda confuse ho raha hoon.aap makar raashi ko jaleeya raashi bata rahe hain.kripaya shanka ka samadhan karen.

ज्योतिषाचार्य ललित मोहन कगड़ियाल,, said...

guruj jee ko sadar charan sparsh.
thoda confuse ho raha hoon.aap makar raashi ko jaleeya raashi bata rahe hain.kripaya shanka ka samadhan karen.