Tuesday, July 5, 2011

जन्म पत्री बनाने की विधि

जन्म पत्री का पूरा गणित इष्टकाल पर चलता है। अत: पहले इष्टकाल बनाने के लिये पांच प्रकार के नियम है:-
  1. सूर्योदय से लेकर १२ बजे दिन के भीतर का जन्म हो तो जन्म समय और सूर्योदय काल का अन्तर का शेष और उसका ढाई गुना करके घटी आदि की जानकारी मिलती है.उदाहरण के लिये किसी का जन्म प्रात:काल ९:३० पर हुआ है उसके लिये सूर्योदय का समय मान लीजिये ६:१६ पर हुआ है तो ९:३०-६:१६=३:१४ हुआ इसका ढाई गुना किया तो १७/३० हुआ.१७/३०X5/2=8 घटी और ५ पल का इष्टकाल निकला.
  2. १२ बजे दिन से लेकर सूर्यास्त के अन्दर का जन्म हो तो जन्म समय और सूर्यास्त काल का अन्तर कर शेष को ढाई गुना कर दिनमान से घटाने पर इष्टकाल का ज्ञान होगा।
  3. सूर्यास्त से लेकर १२ बजे रात तक का जन्म हो तो जन्म समय और सूर्यास्त काल का अन्तर करने के बाद शेष को ढाई गुना करने से इष्टकाल मिलता है.
  4. रात को बारह बजे के बाद और सूर्योदय से पहले का जन्म हो तो जन्म समय और सूर्योदय काल का अन्तर कर शेष का ढाई गुना करने पर इष्टकाल मिलता है।
  5. सूर्योदय से लेकर जन्म समय तक जितना घंटा मिनट का काल हो उसे ढाई गुना करने पर इष्टकाल होगा।
भयात और भयोग साधन
यदि इष्टकाल में जन्म नक्षत्र के घटी और पल कम हों तो जन्म नक्षत्र गत और आगामी नक्षत्र जन्म नक्षत्र कहलाता है। जन्म नक्षत्र के घटी पल इष्टकाल के घटी पलो से अधिक हो तो जन्म नक्षत्र ही वर्तमान या जन्म नक्षत्र कहलायेगा। गत घटी पलों को ६० से घटाकर जो आये उसे दो जगह रखा जाना चाहिये,एक स्थान पर इष्टकाल को जोड देने से भयात और दूसरे स्थान पर जन्म नक्षत्र को जोड देने पर भभोग होता है।
जन्म नक्षत्र का चरण निकालने की विधि
भभोग में ४ का भाग देने पर एक चरण के घटी पल आते है,इन घटी पलों का भयात में भाग देने पर जन्म नक्षत्र का चरण आता है।

9 comments:

gaurav sharma said...

very useful knowledge, in very very easy way.many many thanks about subject knowledge.




Regards
Gaurav Sharma

gaurav sharma said...

i appricate.

संजय शर्मा said...

अगर भयात 4 2 / 40 भभोग 5 5 / 4 8 सूर्यादिष्टधध्य: 19 /15 जन्मपत्री में दिया हो और जन्म समय गलती से अंकित होना रह गया हो तो जन्म समय कैसे ज्ञात किया जाय .कृपा करके बतायें !
जन्म की तारीख 15 /9 /1962 है ! समय शायद दोपहर के बाद का है !

संजय शर्मा said...

अगर भयात 4 2 / 40 भभोग 5 5 / 4 8 सूर्यादिष्टधध्य: 19 /15 जन्मपत्री में दिया हो और जन्म समय गलती से अंकित होना रह गया हो तो जन्म समय कैसे ज्ञात किया जाय .कृपा करके बतायें !
जन्म की तारीख 15 /9 /1962 है ! समय शायद दोपहर के बाद का है !

Unknown said...

नाम धीरेंद्र कुमार सिंह भयात-47/47
भयोग-65/49
जन्म तिथि-27/02/1977 जन्म समय लगभग सुबह 8:00 से 10:00 के बीच कृपा करके हयात भाइयों के माध्यम से जन्म समय सही बताने का कृपा करें

Unknown said...

नाम धीरेंद्र कुमार सिंह भयात-47/47
भयोग-65/49
जन्म तिथि-27/02/1977 जन्म समय लगभग सुबह 8:00 से 10:00 के बीच कृपा करके भयात भयोग को गन्ना करके जन्म समय सही बताने का कृपा करें

VIGYANESHAVAR said...

22-12-1982/ 5:26:44am/ चुलाहाता गांव/ सिवान - बिहार/ [{आक्षांश> 26:00:00 उ/ देशान्तर> 84:00:00 पू/ काल्पनीक अनुमान}]

ashok kumar pandey said...

इस्टकाल निकालने का सरल बिधि करता है

Unknown said...

Right samay bataiye