Tuesday, July 5, 2011

कालचक्र का अष्टम राहु

कालचक्र का अष्टम स्थान वृश्चिक राशि का माना जाता है। यह राशि मंगल की कर दिखाने वाली राशि है,सोचने के लिये मेष राशि और कर दिखाने के लिये वृश्चिक राशि को माना जाता है। इस समय में राहु की पूरी छाया वृश्चिक राशि पर है,इस राशि की कारक वस्तुयों जीवों नामो आदि पर राहु की छाया का असर देखा जाता है। राहु एक छाया ग्रह का रूप माना जाता है,दिमागी भ्रम को देने वाला है,साथ ही कई प्रकार की शंकाओं को पैदा करने वाला भी माना जाता है। एक चलता हुआ काम अगर किसी शक या भ्रम के दायरे में आजाये तो वह राहु के दायरे में आना माना जाता है। समय चक्र के अनुसार जो भी कारक सामने आ रहे है वे इसी राशि के अन्दर के कारणों में माने जाते है। अभी एक नया कारण पैदा हो रहा है कि लोगों के विदेशी काले धन को खोजने के प्रति माना जाता है,जिन लोगों ने अन्दरूनी तरीके से अपने धन को गुप्त रूप से जमा कर रखा है,इस राहु के कारण न्याय विभाग ने आदेश निकाला है कि वह अपनी तरह से विदेशी धन को निकालने का काम करेगा (धनु राशि न्याय की राशि है और वृश्चिक राशि न्याय विभाग की बारहवीं राशि है,न्याय से बारहवें भाव में राहु के होने से यह न्याय विभाग को विदेश से काले धन को उपलब्ध करवाने के लिये अपना काम करेगा),साथ ही समय चक्र के अनुसार यह राहु तुला राशि पर अपना असर डालने के कारण जो व्यापारिक राशि कही जाती है,से वसूलेगा। इस काम में केतु जो समय चक्र के अनुसार धन के भाव में है अपनी कार्य प्रणाली से जिन लोगों के पहिले से संचार आदि के माध्यम से काम होते थे,उनसे यह पता लगाया जायेगा कि किसका धन कहाँ उपस्थित है। यह वही संचार के साधन माने जाते है जो अधिकतर बैंक आदि के लिये प्रयोग किये जाते है जैसे किसी व्यक्ति का माध्यम बनना,किसी प्रकार के कागजी लेख को सुरक्षित रखा जाना आदि। जो लोग धर्म से जुडे है और जो अपने अनुसार माया को धर्म स्थान के नाम से इकट्ठा कर रहे है,दवाइयों आदि के नाम से इकट्ठा कर रहे है उन पर भी गाज गिराने के लिये यह राहु अपना असर देगा। आपने ट्रस्ट का नाम सुना होगा,यह कालचक्र की आठवीं राशि के अन्दर ही आता है,किसी मरे हुये व्यक्ति के नाम से ट्रस्ट बना लेना,किसी धार्मिक संस्था जो धर्म और भाग्य को बढाने वाली हो के नाम से ट्रस्ट को बना लेना आदि माना जाता है,इसी प्रकार के बडे बडे ट्रस्टों का खुलासा भी इसी समय में होना माना जाता है,जैसे गुप्त और बेनामी सम्पत्ति का खुलासा भी यह राहु अपने अनुसार करेगा। जो अस्पताल अपने को व्यापारिक कारणों को मानसिकता में लेकर चल रहे है उनके ऊपर भी इसी तरह की गाज गिरने से भी कोई नही रोक पायेगा,उनके ऊपर भी राहु का असर मिलने का समय आ गया है। जो लोग कमीशन से खरीद बेच करने वाले थे वे लोग भी इस राहु के घेरे में आये हुये माने जाते है,जो लोग वाहनो का खरीद बेच का काम करते है वे भी इसी दायरे में घेरे में आयेंगे,जिन लोगों ने बीमा या किसी प्रकार की गलत नीति से अपने को धनी बनाया है वे भी अपने धन के प्रति सजग हो जायें कारण उन्हे भी यह राहु अपना असर देकर और खुलासा करके सामने लाने वाला है। इस समय कमन्यूकेशन कम्पनिया अपने कबाडा सामान को भी निस्तारण में ले जाने वाली है जो लोग इस काम से अपने को जोड कर चल रहे है उनके लिये भी यह समय इस राहु के द्वारा धनी बनाने का कारण बनाने जा रहा है,यानी वे भी राख से साख निकालने का काम माना जाता है। यह समय जासूसी करने वाले लोगों के लिये भी सही माना जा सकता है उनकी बुद्धि के अनुसार वे अपने कार्य को बहुत सही तरीके से निकाल कर सामने लाने वाले है जैसे मुर्दे की राख से खोज निकाल लेना। जो लोग राहु से सम्बन्धित धर्म से जुडे माने जाते है उनके लिये भी एक कुफ़्र का समय माना जा सकता है,यह राहु जनवरी 2013 तक उनके लिये एक प्रकार से आफ़त को देने के लिये माना जा सकता है। राहु से सम्बन्धित व्यापार भी खड्डे में जाते हुये मिलते है,जैसे वाहन के काम सडक के काम गैस और पेट्रोल तथा बिजली वाले काम शिक्षा वाले काम दवाइयों से जुडे काम,अस्पताली काम और वे काम जो तंत्र मंत्र योग ध्यान आदि से जुडे है।

No comments: