Friday, April 6, 2012

जन्म समय मे राशियों का योगदान (मकर राशि)

कर्म में आस्था रखने वाला शरीर है,सरकारी कार्य ठेकेदारी पिता से सम्बंधित काम तकनीकी काम आदि फ़ायदा देने वाले है आदत से काम करना और तकनीक के बारे में सोचना भी माना जा सकता है,वैसे कमन्यूकेशन के कामो से तुरत धन मिलने की बात मिलती है और धन के लिए मित्रो का सहयोग और पिता के धन का सहयोग भी माना जा सकता है,बड़े रूप में दिखावा करने और परिवार को संभालने की बात भी मिलती है,हनुमान जी जैसे देवता की भक्ति भी मिलती है रोजाना के कामो में जीव के प्रति दया की भावना भी मिलती है,जल्दी से धन कमाने के साधनों के प्रति सोच भी होती है और कैसे जल्दी से धन कमाया जाए उसके बारे में ही सोच भी रहती है,रोजाना के कार्यों में संचार की अधिक सुविधा होने से भी अक्सर कार्यों में बाधा का आना माना जा सकता है,जीवनस आती के मामले में और कार्य के मामले में जनता से जुड़े काम ही फ़ायदा देने वाले होते है कार्यों में और जीवन साथी के मामले में भावनात्मक जुड़ाव अधिक मिलता है पिता से अधिक माता की राय लेने में सहायता मिलती है,सरकार के क्षेत्र की अंदरूनी जानकारी और किस प्रकार से सरकार से कार्य करवाए जा सकते है के प्रति अच्छी धरना होती है,याददास्त के मामले में विदेश के मामले में सोच अच्छी होती है किसी धार्मिक व्यक्ति से संपर्क तभी होता है जब किसी प्रकार की बीमारी कर्जा या दुशमनी की बाते सामने आती है न्याय के बारे में विदेशी बैंक बीमा फायनेंस के मामले में अच्छा ज्ञान होता है,बाहरी यात्राओं के बारे में पता करना लोगो के लिए बाहरी यात्राओं की जानकारी दे सकने में भी अच्छी योग्यता है,कार्यों के मामले में बेलेंस करने के बात किये जाने वाले काम और पिता की दोहरी मानसिकता भी कभी कभी बहुत अच्छी सहायक हो जाती है,व्यापार वाले काम करने और लोगो की सहायता से काम करने के लिए भी अच्छी योग्यता मनी जाती है,लाभ के मामले में गूढ़ रूप से लाभ मिलने की बात भी मानी जाती है अक्सर लाभ के मामले में लोगो को दिखाने के लिए कुछ और किये जाने वाले कार्यं का लाभ किसी दूसरे रूप में प्राप्त होने की बात मिलती है.जीवन में पिता की पूंजी काम नहीं आती है अगर आती भी है तो उसका कोई फल आगे के जीवन में नहीं मिलता है,माँ को अपमान जोखिम आदि की बाते प्रस्तुत करने का एक प्रकार का शौक जैसा होता है.जो भी यात्राये होती है वह या तो विदेश से सम्बंधित होती है या धर्म स्थानों पर आने जाने के मामले में मानी जाती है.किसी बड़े ट्रस्ट से जुडा होना और धार्मिकता में खर्च करना भी माना जाता है.

No comments: