वृष राशि का प्रभाव अपने परिवार को देखने के लिये अधिक माना जाता है। अक्सर आजीवन इनका झुकाव अपने परिवार के दुख सुख मे शामिल होने के लिये बना रहता है विवाह तक तो यह प्रभाव अपनी माता के प्रति और विवाह के बाद यह प्रभाव अपने जीवन साथी और बच्चो के प्रति शुरु हो जाता है। यह राशि धन की राशि मानी जाती है वैभव की राशि भी मानी जाती है इस राशि वालो को वैभव मे एक बार जीवन मे जरूर जाना पडता है और जो लोग प्राथमिक रूप से इस राशि वालो को दुत्कारते रहते है वे इस राशि वालो के सामने अपनी झोली को फ़ैलाते अक्सर देखे गये है। यह राशि बोलने मे चतुर और चालाक होती है किसी भी भाषा को समझना इशारो मे बात करना आंखो और मुंह की बनावट को प्रयोग करना अधिक आता है। भोजन के मामले मे इस राशि वाले अक्सर बहुत ही स्वादिष्ट भोजन बनाने वाले और खाने वाले होते है साज सज्जा का इन्हे शुरु से ही शौक नही होता है और जब भी अपनी हिम्मत को दिखाते है तो समय पर ही दिखाते है अन्यथा यह सीधे जाना और सीधे से काम करना ही जानते है। इस राशि के जातक कभी अकेले नही रह सकते है अपने जीवन साथी के साथ रहना इन्हे अच्छा लगता है और किसी प्रकार से अगर साथ छूट भी जाता है तो यह निराट अकेले रह जाते है। बोली जाने वाली भाषा के विषय मे यह अपने परिवेश की भाषा को भूल नही पाते है साथ ही अपने को दिखाने के लिये यह ठंडे और गर्म व्यवहार को दिखाने वाले भी होते है अपने प्रति किसी के द्वारा की गयी बुराई को यह लम्बे समय तक याद रखते है। इनका व्यवहार हमेशा भावुकता से पूर्ण होता है यह अपनी भावना को बहुत जल्दी से प्रकट करने लगते है अक्सर अपनी भावना को प्रकट करने के समय इनकी आंखो मे आंसू भी आ सकते है और यह जो भी कहना चाहते है वह भावना मे सब कुछ कह जाने की योग्यता को रखते है। अक्सर नान वेज भोजन से इनकी अरुचि होती है और शाकाहारी भोजन के प्रति इनका झुकाव होता है,खट्टी चीजे खाने का और खुशबू वाली वस्तुओं के प्रति इनका झुकाव अधिक होता है। ह्रदय से यह अहम रखने वाले होते है इनके अन्दर राजनीति अधिक होती है समाज मे रहकर यह की जाने वाली राजनीति को बहुत जल्दी समझ लेते है और जब कोई इन्हे राजनीति से बुरा बनाने की कोशिश करता है तो यह अपनी राजनीति से सामने वाले व्यक्ति को गिराने की भरसक प्रयत्न भी करते है। अक्सर इनका मोह अपनी कन्या सन्तान के प्रति बहुत होता है,लेन देन के मामले मे यह उधारी करना परिवार के लिये किसी प्रकार की दुश्मनी मोल लेना अपने भोजन को सही नही पचा पाने के कारण हाजमा खराब कर लेना आदि इनकी साधारण बाते होती है। इनके काम हमेशा दोहरे होते है यह नौकरी भी कर सकते है और नौकरी के साथ साथ कोई न कोई छोटा सा व्यापार भी कर सकते है। शिक्षा के लिये यह अक्सर उसी प्रकार की शिक्षा को प्राप्त करने की कोशिश करते है जो धन के विषय मे अपनी अहमियत रखती हो। शादी विवाह मे जरूर कोई न कोई बाधा वाला कारण पैदा होता है और जब इनकी शादी हो जाती है तो किसी न किसी बात से जरूर समाज या परिवार मे सुर्खियों मे आती है। जीवन साथी के मामले मे अक्सर इनका मिलान इस प्रकार के व्यक्ति से होता है जो गूढ होता है और देखने मे वह कुछ होता है सामने कुछ होता है। किसी न किसी कारण से पराविद्या के मामले मे इनकी जानकारी अच्छी होती है और भूत प्रेत आदि पर विश्वास करना इनकी आम आदत मे होता है। यह अपने परिवार की मान मर्यादा और सामाजिकता के लिये अपमान जोखिम तथा कभी कभी प्राणो की आहुति तक दे सकते है। इनके लिये धर्म वही होता है जो जोखिम से रक्षा करने वाला हो। अक्सर विदेश से इनके सम्बन्ध अच्छे होते है और विदेश मे रहने वाले लोग इनकी तारीफ़ ही करते है। इनके पिता आदि के लिये यह भी जाना जाता है कि एक बार इनके पिता का पैतृक स्थान किसी प्रकार से छूटा होता है या इनके पिता की मौत एक बार सामने आकर चली गयी होती है। यह एक धर्म और भाग्य पर टिकने वाले नही होते है अगर इन्हे किसी प्रकार की असमंजस की स्थिति दिखाई देती है तो यह अपने चलते हुये धर्म को त्याग सकते है। ऊंची शिक्षा के मामले मे इनका एक बार रुकना जरूर होता है,दूसरी बार सफ़लता जरूर इन्हे मिलती है। कार्यों के मामले मे यह दोहरे और लाभ वाले कामो को करने वाले होते है। दोस्तो के लिये यह खुले हाथ से खर्च करने वाले और बाहरी लोगो से कमाने वाले होते है इन्हे अक्सर बडे संस्थान संभालने का कारण भी मिलता है। किसी की सहायता अस्पताली कारण या बन्धन वाले कारणो पर यह खर्च कर सकते है किसी की आफ़त मे यह दूरी की यात्रा कर सकते है।
No comments:
Post a Comment